CTET New Exam Date 2024: नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपका हमारी नई पोस्ट में आज हम आपको सीटेट परीक्षा की तारीख घोषित के बारेमे विस्तार से बताने वाले है। केन्द्रीय टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) 2024 कि Exam तारीख घोषित कर दी गई हे। ये Exam 7 जुलाई 2024 कौ तैयार कि जाएगी। इस माह कै आखिर हफ़्ता में Exam केंद्रों कि खबर लाभकारी कराई जाएगी, ओर एडमिट कार्ड Exam तारीख से तीन दीन शुरूमे जारी किए जाएंगे।
अर्जी कार्रवाई
सीटेट 2024 कै लिए ऑनलाइन अर्जी 7 मार्च से 5 अप्रैल तक आमंत्रित किए गए थै। इसके बाद, अर्जी फॉर्म में संशोधन का मौक़ा 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक दिया गया थाः। Exam केंद्रों कि खबर जून कै आखिर हफ़्ता में लाभकारी होगी, ओर एडमिट कार्ड 4 जुलाई कौ ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
Exam व्यवस्था
सीटेट का व्यवस्था वर्ष में दो बार होता हे। केंद्रीय टीचर योग्यता Exam कै 19वें संस्करण का व्यवस्था 7 जुलाई कौ किया जाएगा। ये Exam सीबीएसई द्वारा कंट्री कै 136 शहरों में तैयार कि जाएगी ओर 20 भाषाओं में होगी।
Exam टाइम सारणी
- सीटेट का लेवल 2 पेपर मॉर्निंग 9 : 30 बजे से मध्याह्न 12 : 00 तक तैयार किया जाएगा। इसके बाद, प्रथम पेपर मध्याह्न 2 : 00 बजे से इवनिंग 4 : 30 तक तैयार किया जाएगा।
- दूसरा पेपर (कक्षा 6 से 8 कै लिए) : मॉर्निंग 9 : 30 बजे से 12 : 00 बजे तक
- एग्जाम सेंटर में प्रवेश : मॉर्निंग 7 : 30 बजे से
- एडमिट कार्ड चेकिंग : मॉर्निंग 9 : 00 बजे से 9 : 15 बजे तक
- टेस्ट बुक बाँटना : मॉर्निंग 9 : 15 बजे
- टेस्ट बुक कि सील खोल देना : मॉर्निंग 9 : 25 बजे
- आखिर प्रवेश : मॉर्निंग 9 : 30 बजे तक
- प्रथम पेपर (कक्षा 1 से 5 कै लिए) : मध्याह्न 2 : 00 बजे से इवनिंग 4 : 30 तक
- एग्जाम सेंटर में प्रवेश : मध्याह्न 12 : 00 बजे से
- बुकलेट बाँटना : मध्याह्न 1 : 45 बजे
योग्यता
- दूसरा पेपर : क्लासरूम 6 से 8 तक कै टीचर बनने कि योग्यता Exam होती हे जिसके लिए बीएड धारी युवा पात्र होते हैं।
- प्रथम पेपर : क्लासरूम 1 से 5 तक कै टीचर बनने कि योग्यता होती हे जिसके लिए डीएलएड अथवा बीएसटीसी धारी युवा पात्र होते हैं।
इसे भी पढ़े :- 12वीं पास के लिए 2500 पदों पर भर्ती इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर में
एग्जाम डेट चेक करने कि कार्रवाई
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं : सीटीईटी कि ऑफिसियल वेबसाइट खोलें।
- एग्जाम डेट नोटिस पर क्लिक करें : होम पेज पर एग्जाम डेट नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खोलें : लिंक पर क्लिक करने कै पीछे पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें Exam कि तारीख दी होगी।
- अपनी एग्जाम डेट चेक करें : पीडीएफ में अपनी एग्जाम डेट कौ चेक कर लें ओर नोट कर लें।
सीटेट 2024 Exam कि तारीख कि बताना से अभ्यर्थियों कै मध्यमे जुनून ओर तैयारी का माहौल हे। ये Exam शिक्षकों कि क्वालिटी ओर तालीम कै लेवल कौ बढ़ाने कै लिए आवश्यक हे। उम्मीदवारों कौ सलाह दी जाती हे कि वे टाइम पर अर्जी कार्रवाई पूरी करें, हमारे दस्तावेज सही-सही अपलोड करें ओर Exam कि तैयारी में जुट जाएं। 7 जुलाई 2024 का दीन आपके करियर में आवश्यक साबित हो सकता हे। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे।