BSF Water Wing Vacancy 2024: 10वीं पास कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एसआई के पदों पर भर्ती जल्द करे आवेदन

Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

BSF Water Wing Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपका हमारी नई पोस्ट में आज हम आपको बीएसएफ में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एसआई के पदों पर भर्ती का आवेदन जारी किया गया हे अगर आपको भी इस भर्ती का लाभ उठाना हे तो हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपनी वाटर विंग भर्ती कै लिए ऑफिसियल सुचना जारी कर दिया हे। इच्छुक ओर कुशल उम्मीदवार इस भर्ती कै लिए 1 जून 2024 से अर्जी कर सकते हैं, जबकि अर्जी कि आखिर तारीख 30 जून 2024 हे। इस भर्ती में कुल 162 स्थान पर तैनात कि जाएगी, जिसमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, ओर तमाम Inspector कै पोस्ट मौजूद हैं।

आवश्यक तारीख

  • अर्जी कि स्टार्टिंग : 1 जून 2024
  • अर्जी कि आखिर तारीख : 30 जून 2024

स्थान का विवरण ओर योग्यता

  1. Constable
  • शैक्षणिक क्षमता : उम्मीदवार का 10वीं नजदीक होना अत्यावश्यक हे। इसके और भी जुड़े हुए प्रदेश में सर्टिफिकेट अथवा आईटीआई का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • उम्र सीमा : 20 से 25 वर्ष (1 जुलाई 2024 कौ आधार मानकर)
  1. हेड Constable
  • शैक्षणिक क्षमता : उम्मीदवार का 10वीं नजदीक होना अत्यावश्यक हे। जुड़े हुए प्रदेश में सर्टिफिकेट अथवा आईटीआई का प्रमाणपत्र जरूरी हे।
  • उम्र सीमा : 20 से 25 वर्ष (1 जुलाई 2024 कौ आधार मानकर)
  1. तमाम Inspector
  • शैक्षणिक क्षमता : उम्मीदवार का 12वीं नजदीक होना अत्यावश्यक हे। इसके और भी जल संचरण प्राधिकरण अथवा समुद्री विभाग द्वारा जुड़े हुए प्रदेश में प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • उम्र सीमा : 22 से 28 वर्ष (1 जुलाई 2024 कौ आधार मानकर)

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग:

  • ग्रुप बी पद: 200 रुपये
  • ग्रुप सी पद: 100 रुपये

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन: कोई आवेदन शुल्क नहीं

इसे भी पढ़े :- Ayushman Card Download 2024

चयन प्रक्रिया

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल एग्जाम

अर्जी कार्रवाई

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं : उम्मीदवारों कौ सबसे शुरूमे बीएसएफ कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जा ना होगा।
  • सुचना पढ़ें : भर्ती कै ऑफिसियल सुचना कौ फोकस से पढ़ें ताकि हर आवश्यक खबर प्राप्त हो सके।
  • ऑनलाइन अर्जी फॉर्म भरें : अप्लाई लिंक पर क्लिक करके अर्जी फॉर्म भरें। फोकस रखें कि हर खबर सही-सही भरनी चाहिए।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें : जरूरी दस्तावेज़ जैसे कि शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, ओर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  • अर्जी मूल्य का पेमेंट करें : अपनी कैटेगरी कै मुताबिक अर्जी मूल्य का पेमेंट ऑनलाइन मेडियम से करें।
  • फॉर्म सबमिट करें : हर खबर भरने ओर दस्तावेज़ अपलोड करने कै पीछे अर्जी फॉर्म कौ सबमिट करें।
  • प्रिंटआउट लें : अर्जी फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रक्षा करना रख लें।

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 एक सुनहरा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो रक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इसलिए, सभी इच्छुक उम्मीदवार 1 जून 2024 से पहले अपने आवेदन फॉर्म को भरना सुनिश्चित करें और निर्धारित समय सीमा से पहले सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें। अगर आपको हमारी दी गयी जानकरी अछि लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे।

Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Leave a comment