RPF Constable & Sub-Inspector Bharti 2024: कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर में 2250 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

रेलवे सुरक्षा बल(RPF) भर्ती का नोटिफिकेशन परिपत्र फरवरी 2024 तक जारी किया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते है।

RPF Constable & Sub-Inspector Bharti रेलवे सुरक्षा बल(RPF) ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर जॉब निकली है। RPF Constable & Sub-Inspector Vacancy अप्लाई करना चाहते है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि RPF कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर अधिकारी पदों पर जॉब के लिए नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है रेलवे सुरक्षा बल(RPF) की तरफ से यह भर्ती निकाली गई है योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो रेलवे सुरक्षा बल(RPF) द्वारा निकल गई नौकरी की शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं ऐसे उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से RPF Constable & Sub-Inspector Recruitment के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं रेलवे सुरक्षा बल(RPF) कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टरनौकरी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में नीचे उल्लेखित किया गया है।

RPF Constable Sub Inspector Bharti 2024

RPF Constable & Sub-Inspector Bharti Overview 

विभाग का नामरेलवे सुरक्षा बल(RPF)
भर्ती का नामRPF कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर में 2250 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
पद का नामकांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर
कुल पद संख्या2250
कैटेगरीसेंट्रल गवर्नमेंट जॉब
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फॉर्म
नौकरी का क्षेत्रAll India
आधिकारिक वेबसाइटrpf.indianrailways.gov.in

IAM Vacancy Details 

पद का नामपद संख्या
कांस्टेबल 2000
सब-इंस्पेक्टर250
कुल पद2250 पद

RPF Eligibility Criteria 2024

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के तहत कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के संदर्भ में पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं।

कांस्टेबल यह अनिवार्य है कि व्यक्ति को मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
सब-इंस्पेक्टरकिसी यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।

RPF Selection Process 2024

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के तहत कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं, जो सीबीटी, पीईटी और पीएसटी हैं। तो आइये जानते हैं इन तीन चरणों के बारे में।

कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT)

SubjectsGeneral Awareness, Arithmetic, General Intelligence & Reasoning
Total Questions120
Maximum Marks120
Duration90 minutes
TypeMultiple Choice Questions
Negative Marking⅓ mark deducted for each incorrect answer

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

Constable

1600 metres runMale: 5 min 45 sec
800 metres runFemale: 3 min 40 sec
Long Jump– Male: 14 feet
– Female: 9 feet
Long Jump– Male: 4 feet
– Female: 3feet

Sub-Inspector

1600 metres runMale: 6 min 30 sec
800 metres runFemale: 4 min
Long Jump– Male: 12 feet
– Female: 9 feet
Long Jump– Male: 4 feet 9 inches
– Female: 3feet

शारीरिक माप परीक्षण (PMT)

Constable & Sub-Inspector

Height– UR/OBC: 165 cm
– SC/ST: 160 cm
– For specified categories: 163 cm
Chest (Only for male)– UR/OBC: 80 cm (with a minimum expansion of 85 cm)
– SC/ST: 76.2 cm (with a minimum expansion of 81.2 cm)

RPF Constable & Sub-Inspector Eligibility Criteria

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की उपाधि होना चाहिए।

RPF Constable & Sub-Inspector Bharti Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 10वी मार्कशीट
  • 12वी मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती का आयु सीमा क्या है?

इस भर्ती के लिए विभाग के तरफ से आयु सीमा Constable 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष & Sub-Inspector 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक रखी गई है. आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।

आरपीएफ भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म ऎसे भरें?

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और RPF Constable & Sub-Inspector Recruitment पर क्लिक करें।
  2. अब यहाँ पर ऑनलाइन फार्म लिंक का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  3. एक नई पेज पर फाइल ओपन होगा यहाँ पर फॉर्म का सभी जानकारी दिखाई देगा पर क्लिक करें।
  4. फॉर्म पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  5. सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें फिर एक बार सभी चीजों को चेक कर लें।
  6. सभी जानकारी सही पाएं जाने पर फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
  7. आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।
  8. अब आवेदन फॉर्म का सफलतापूर्वक सबमिट होने का प्रिंट आउट निकल ले।

RPF कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती चयन प्रक्रिया

  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • चिकित्सा परीक्षण

आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रारंभिक तिथिSoon
आवेदन अंतिम तिथिSoon

Important Links

Notifications PDF LinkClick Now
Apply LinkVisit Now
Official WebsiteOpen Now
Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Leave a comment